शिक्षा
खास खबर: नये खोले गए विद्यालयों के नामांकन को देख कर रही बंद करे सरकार
राजकीय प्रवक्ता संघ ने सरकार से किया आग्रह

हिमाचल राजकीय प्रवक्ता संघ ने सरकार से आग्रह किया है कि जिन स्तरोन्नत या नये खोले गए विद्यालयों में विद्यार्थी पढ़ रहे हैं उन्हें बन्द न किया जाए.।संघ के प्रदेशाध्यक्ष चितरंजन काल्टा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनीष शर्मा, वित सचिव रामलाल लोधटा, महासचिव देसराज कटवाल, प्रैस सचिव दीपक वर्मा,जिला शिमला अध्यक्ष अजय वर्मा आदि ने जारी संयुक्त ब्यान जारी कर मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री से आग्रह किया है कि हिमाचल की भोगोलिक परिस्थितियों एवं नामांकन आदि को मध्यनजर रख कर ही विद्यालयों को बन्द करने पर कोई निर्णय लिया जाए.।


