खास खबर :क्या आप जानते हैं”वो दिन योजना” में क्या है खास
राजीव गांधी स्नातकोत्तर महा विद्यालय चौड़ा मैदान में “वो दिन योजना” के अंर्तगत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन महा विद्यालय के विधार्थियों के लिए किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य महोदया डॉ अनुपमा गर्ग ने की। इसमें स्वास्थ्य विभाग से अतिथि वक्ता डॉ स्वाति शर्मा और आयुर्वेदिक विभाग से डॉ. मधु मधान भी उपस्थित रहे। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती ममता पॉल ने कार्यक्रम की रूपरेखा रखते हुए बताया कि इस योजना का उद्देश्य स्वच्छ माहवारी प्रबंधन, अनिमीया के कारण व रोकथाम व बच्चे के पहले १००० दिन के बारे में जागरूकता फैलाना है। उन्होंने बताया की इस योजना के अंर्तगत जिला शिमला के सभी बाल विकास परियोजनाओं में समय-समय पर विभिन्न विद्यालयों और महाविद्यालयों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है उन्होंने विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनायो और अधिनियमों पर विस्तृत जानकारी दी उन्हों ने बताया कि जिला प्रशासन शिमला ने इस विषय के तहत मासिक धर्म की भ्रांतियों पर आधारित एक लघु वृत चित्र (रेड टेवू) भी बनाई गई हैं जिसको वहां उपस्थित सभासदों को दिखाया गया ।

इस कार्यक्रम में स्लोगन राईटिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें कि कुमारी हिमांशी कनौजिया को प्रथम, हिमानी को द्वितीय व मिताली भारद्वाज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रधानाचार्य महोदया डॉ अनुपमा गर्ग ने बच्चो को स्वछता की आदतें अपनाने
बारे व पोष्टिक आहार के साथ व्यायाम अपनाने के बारे में बताया।
आयुर्वेदिक विभाग से डॉ. मधु मधान ने सभासदों को बेहतर जीवन जीने के तरीको व अनिमिया के बारे में विसतार से जानकारी दी और डॉ स्वाति शर्मा ने भी इस विषय को आगे बढाते हुए महिलाओं में मासिक धर्म के समय होने वाली समस्याओं व उसके समाधान के बारे में बताया। बाल विकास परियोजना अधिकारी शिमला शहरी ने धन्यावाद प्रस्ताव दिया | इस अवसर पर महाविधालय के ” वीमेन सेल” की संयोजक श्री मति सुनीता शर्मा, अन्य प्राध्यापकगण व जिला कार्यक्रम अधिकारी शिमला कार्यालय से महिला शक्ति केंद्र व पोषण संयोजक उपस्थित थे।


