ईमानदारी की नई मिसाल बने कार्तिक शर्मा
ग्राम पंचायत पारनू के गांव कनोह के कार्तिक शर्मा , पुत्र रविशंकर शर्मा ने दिखाई इमानदारी। लौटाया बिहार के एक व्यक्ति का मोबाइल फोन
ग्राम पंचायत पारनू के गांव कनोह के कार्तिक शर्मा , पुत्र रविशंकर शर्मा ने इमानदारी की मिसाल कायम की। जब उन्होंने बिहार के एक व्यक्ति का मोबाइल फोन लौटाया।
कार्तिक शर्मा अपने पिता के साथ दाड़लाघाट गए थे उन्हें अचानक वहां रोड पर एक मोबाइल फोन गिरा हुआ मिला । उन्होंने उस फोन के पासवर्ड को खोलने का प्रयास किया और वह उस प्रयास में सफल रहे । कार्तिक ने फोन का पासवर्ड खोल कर उस फोन के कांटेक्ट नंबर से मोबाइल फोन के मालिक के पिता का नंबर लेकर उन्हें अपने पिता के फोन से कॉल किया और उन्हें सूचित करा कि उनका मोबाइल फोन उन्हें रोड पर गिरा हुआ मिला उसे हम से प्राप्त कर लें । मोबाइल फोन के मालिक अमित कुमार जो कि बिहार के रहने वाले हैं वह दाड़लाघाट में फोर लाइन का सर्वे करने आए थे । काम करते समय अचानक उनकी जेब से उनका फोन गिर गया । उन्होंने कहा कि हम इस फोन के मिलने की उम्मीद ही खो चुके थे ।
परंतु हमें बहुत खुशी हुई की एक छोटे बच्चे ने इतनी इमानदारी दिखाकर हमारा फोन वापस किया । अमित कुमार ने कार्तिक शर्मा का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया ।


