विविध

बीएसएनएल का रक्तदान शिविर, 81 यूनिट किया खून एकत्रित

 

BSNL के तहत आज ऐतिहासिक रिज मैदान पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 81 यूनिट खून एकत्रित किया गया। अस्पतालों में खून की कमी ना हो इसे लेकर कई मर्तबा बीएसएनल रक्तदान शिविरों का आयोजन करता है जिसके तहत निर्जला एकादशी के अवसर पर इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था।

 

क्यों करें रक्तदान…..

रक्तदान वह प्रक्रिया है जिससे हम दूसरे की जान बचाने में खुद का योगदान देते है। रक्तदान या रक्त दाता करने से जीवन में अच्छे कर्म करने का लाभ नसीब होता है। इसके अलावा रक्तदान या रक्त दाता करने से कई फायदे भी होते है। जैसे-

हृदय (दिल) स्वास्थ्य में सुधार करता है

र‍क्तदान से हार्ट अटैक की आशंका कम होती है। रक्तदान से खून का थक्का नहीं जमता, खून कुछ मात्रा में पतला हो जाता है और हार्ट अटैक का खतरा कम होता है।

 

ऑक्सीजन स्थिर रहता है

 

शरीर में ऑक्सीजन ठीक ढंग से सप्लाई होती है।

 

वज़न कम होता है

रक्तदान वज़न कम करने में भी आपकी मदद कर सकता है, इसलिए साल में कम से कम दो बार रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान करने से कैलोरी और फैट जल्दी बर्न होता है।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

 

हेमोक्रोमैटोसिस बीमारी से बचाव करता है

नियमित रुप से ब्लड डोनेट करने से आपके शरीर में आयरन का लेवल बैलेंस रहता है और साथ ही इससे हेमोक्रोमैटोसिस नामक बीमारी से बचाव होता है।

 

शरीर कैलोरी घटती हैं

खून का दान करने से आपके शरीर से कैलोरीज़ कम होती हैं।

 

ब्लड लेवल कंट्रोल रहता

रक्त दान करने से ब्लड प्रेशर कंट्रोल रहता है और कोलेस्ट्रॉल का स्तर कम रहता है जिससे शरीर स्वस्थ रहता है।

 

लिवर को महबूत करता है

खून डोनेट करने से लिवर से जुड़ी समस्याएं कम हो सकती हैं। शरीर में ज़्यादा आयरन होने का दबाव लिवर पर पड़ता है। वहीं, रक्तदान से आयरन की मात्रा बैलेंस हो जाती है।

 

उचित रक्त (खून) परिसंचरण

खून का संचार ठीक ढंग से होता है। जिसके कारण आर्टरीज में ब्लाकेज और क्लॉटिंग में समस्या नहीं होती है। और हार्ट अटैक से बचाव होता है।

 

कैंसर का खतरा कम होता है

आयरन की मात्रा को बैलेंस करने से लिवर हेल्दी बनता है और कैंसर का खतरा भी कम हो जाता है। जब आप रक्तदान करते है तो आपके शरीर में नए टीशूज बनते है। जिसके कारण आप कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बच सकते हैं।

 

मानसिक संतुष्टि

इसमें कोई संदेह नहीं है कि रक्त दान करके आपको मानसिक संतुष्टि मिलेगा अर्थात आपको अंदर-ही-अंदर अच्छा महसूस होगा। आपको खुद पर गर्व होगा क्योंकि आप किसी के जीवन को बचाने में अपना अहम सहयोग दे रहे हैं।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close