विविध
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गनोह में स्वच्छता रैली का आयोजन किया

आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गनोह में स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यवाहक प्रधानाचार्य शशी पाल एवं खंड विकास अधिकारी अशोक कुमार ने की।

इस रैली में विद्यालय के NSS के बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य एवं खंड विकास अधिकारी ने बच्चों को स्वच्छता के महत्व एवं स्वच्छ वातावरण बनाए रखने के लिए जागरूक किया।
इस अवसर पर कुलभूषण डोगरा, राजेश समकरिया, अंकुश धीमान, सतीश कुमार,सतवीर,अमित,नरिंदर,रशपाल, घ्यनश्याम,राकेश प्रभा,रूप सिंह, परमजीत,राकेश, चंचला देवी, सीमा कौंडल,चेतना कुमारी,चम्पा देवी,किरण वाला, बविता, तरसेम लाल, जगमोहन, ग्राम पंचायत प्रधान नरेश कुमारी, पंचायत सचिव किरण बाला तथा विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।



