शिक्षा

EXCLUSIVE : शिमला का पहला ऐसा स्कूल जिसे फूड स्टैंडर्ड अथॉरिटी से मिला फाइव स्टार

एफएसएसआई से मिली मान्यता

No Slide Found In Slider.

No Slide Found In Slider.

शिमला में एक स्कूल अब पूरी तरह स्वच्छ भोजन में सक्षम हो कर एफएसएसआई से मान्यता प्राप्त कर चुका है। ये एक निजी स्कूल है। जिसने फूड स्टैंडर्ड के तहत सभी तमाम बिंदुओं पर काम किया और दिल्ली से आई ऑडिट टीम केेे सामने बेेहतर प्रदर्शन करके एफएसएसआई का सर्टिफिकेट प्राप्त कर लिया है ।

इसका नाम रूट्स कंट्री स्कूल शिमला है। इसके बारे में फूड सेफ्टी निदेशालय के असिस्टेंट असिस्टेंट कमिश्नर 

विजेंदरा चौहान का कहना है कि

No Slide Found In Slider.

शिमला में अभी सिर्फ यही एक ऐसा इकलौता स्कूल सामने आया है जिसे यह प्रमाण पत्र मिला है। गौर हो कि फूड सेफ्टी निदेशालय हिमाचल प्रदेश के तमाम स्कूलों को इस प्रक्रिया के साथ जोड़ने वाला है। लेकिन कोविड के समय में यह कार्य काफी धीमी गति से चलना शुरू हो गया था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा और कार्य में तेजी लाई जाएगी फिलहाल अभी सबसे पहले जिला शिमला में पहला स्कूल सामने आ चुका है जिसे मान्यता प्राप्त हो चुकी है।

स्कूल की प्री प्राइमरी रिपोर्ट के अलावा अंतिम रिपोर्ट भी आ गई है। जिसमें स्कूल का बेहतर प्रदर्शन देखा गया  है। स्कूल की भोजन प्रबंधन स्बंधित पूरी व्यवस्था आंकी गई है। जिसमे उक्त स्कूल को बेहतर अंक मिले हैं।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close