चेतावनी: लाइफ लाईन की छवि ख़राब करने वालों को नहीं बख्शेंगे
टिकटों का ग़लत इस्तेमाल कर कुकर व हीटर के साथ चिपकाकर के लोगों में काफ़ी ग़लत प्रचार किया गया

स्टेट HRTC कंडक्टर यूनियन हिमाचल प्रदेश के प्रांतीय प्रधान प्रीत महिंदर ने कहा कि कुछ लोग हिमाचल प्रदेश की लाइफ लाईन कही जानी वाली हमारी एचआरटीसी की छवि ख़राब करने में लगें है।
लोगों में भ्रांतियां फैलायी जा रही है कि कुकर और हीटर की टिकट बनाई गई है यह सरासर ग़लत है। कुछ लोग अपनी छवी चमकाने और सुर्खियों में बनें रहने के लिए अन्य सामान की टिकट को कुकर के साथ या हीटर के साथ चिपका कर HRTC की छवि को बदनाम करने का काम कर रहे हैं।
उक्त परिचालकों से हमने बातचीत की व छानबीन की तो पता चला कि वह टिकट यात्री के साथ अन्य सामान जो की 30 किलोग्राम से ज़्यादा था उसकी टिकटें बनायी गई थी और उन्न टिकटों का ग़लत इस्तेमाल कर कुकर व हीटर के साथ चिपकाकर के लोगों में काफ़ी ग़लत प्रचार किया गया ।
स्टेट HRTC कंडक्टर यूनियन हिमाचल प्रदेश ऐसी भ्रांतियां फैलाने वालों को चेताती है कि जो भी हिमाचल पथ परिवहन निगम तथा हमारे परिचारकों की छवि ख़राब करने की कोशिश करेगा स्टेट HRTC कंडक्टर यूनियन उनके विरूद्ध क़ानूनी कार्यवाही करवाएगी ।
महासचिव
दीपेंद्र कंवर स्टेट HRTC कंडक्टर यूनियन हिमाचल प्रदेश
