
क्या आपने कभी गज़ल को जीवित होते देखा है। कोविड काल में गेटी के बंद होने के बाद अब इसके कपाट कल खुल रहे हैं। जिसमें अपनी तरह की अनोखी प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है ।जिसमें आपको ग़ज़ल जीवित होते दिखेगी। गजल के ऊपर गेटी में चित्राकंन किया जा रहा है। ये आयोजन गेटी में पहली मर्तबा किया जा रहा है। जिसमें आप कला का एक अनोखा नमूना देख पाएंगे।

हिमाचल प्रदेश के युवा गज़लकार अन्शुमन कुठियाला की काफी टेबल बुक शहर में शायर की शादी का विमोचन वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश लोहमी द्वारा शनिवार को टैवर्न हाल गेयटी थियेटर , दी माल शिमला में प्रातः 11 बजे किया जा रहा है।
गज़लकार अन्शुमन कुठियाला की शायरी का चित्राकंन प्रसिद्ध चित्रकार नितिका दुल्टा और अनुश्रुति दास द्वारा किया गया है।
युवा शायर अन्शुमन कुठियाला समसामयिक समस्याओं और जमीनी हकीकत से जुड़ी कविताएं और गज़ल लिख रहे हैं ।




