न्यूज़ वालों कोई ढंग का सर्वे करवा लो, शिक्षा स्वास्थ्य और लॉ एंड ऑर्डर कैसा रहा पिछले 5 सालों में आम जनता का क्या अनुभव रहा है। क्यों ऐड्स के चक्कर में सिर्फ़ राजनीती के पिछे भाग रहे हो । तुम्हारा अस्तित्व समाज से है नेताओं और पार्टियों से अपनी पहचान बनाने के चक्कर इसे न गवा देना। और अगर न्यूज़ वेबसाइट ही किसी राजनीतिक चाटुकार की है तो समझ लो समाज का यह धड़ा भी अब राजनीती ने हाईजैक कर लिया है जनता को स्वयं ही जागरूक नागरिक बनकर पत्रकारिता करनी पड़ेगी। अपने अच्छे बुरे अनुभव पारदर्शिता से सोशल मिडिया पर साझा करो सेल्फी भी तो पोस्ट करते हो डरो नहीं, न्यूट्रल बनने के चक्कर में देश बर्बाद हो रहा है इन राजनीतिज्ञों के हाथों।
बेबाक लेखक



