विशेष

असर विशेष : युवा दवा निरीक्षक पुष्पेंद्र गौतम के हाथों में अब राजधानी के दवा निरीक्षण की कमान

कहा: नशीली दवाओं पर रखी जाएगी कड़ी नजर

 

जिला शिमला में अब युवा दवा निरीक्षक पुष्पेंद्र गौतम राजधानी की कमान संभालेंगे।  असर न्यूज़ ने इस बाबत दवा निरीक्षक से विशेष बातचीत की। पुष्पेंद्र गौतम का कहना है कि  वह ईमानदारी से अपनी सीट पर जनता को गुणवत्ता युक्त दवाई देने पर काम करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि आजकल नशीली दवाओं का कारोबार चरम सीमा पर है इसे लेकर भी कड़ी नजर रखना बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि मरीजों को अच्छी दवाइयां मुहैया करवाना उनका विशेष ध्येय पर रहेगा। 

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

जिसके लिए नियम के तहत निजी और सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में भी दवाओं की गुणवत्ता पर कड़ी नजर रखी जाएगी। पुष्पेंद्र का कहना है कि

पूरी कड़ी मेहनत के बाद वह इस पद पर पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं का यह महकमा जनता के स्वास्थ्य के साथ ही विशेषत जुड़ा होता है।  लिहाजा दवाओं पर नजर रखने के लिए पूरी तरह से कमर कसी जाएगी। अर्की क्षेत्र के रहने वाले पुष्पेंद्र गौतम का कहना है दवा निरीक्षक का पद विशेष जिम्मेदारियों से भरा होता है । इसमें सभी का सहयोग जनता के स्वास्थ्य को लेकर आवश्यक रहता है।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close