ब्रेकिंग-न्यूज़विशेषस्वास्थ्य
EXCLUSIVE: आईजीएमसी के प्रिंसिपल पर अब चिक्तिसा शिक्षा की अहम जिम्मेदारी


इस माह ही डॉक्टर रवि शर्मा के डीएमई के पद पर से सेवानिवृति के बाद हिमाचल सरकार ने डॉक्टर रजनीश को डीएमई पद का अतिरिक्त चार्ज दे दिया है। हिमाचल सरकार ने ये अधिसूचना जारी कर दी है।अब डॉ रजनीश के कंधों पर दो अहम जिम्मेदारी होगी।
