शिक्षकों और गैर शिक्षकों के चैनल्स पर शिक्षा विभाग ने रोक लगा दी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शिक्षकों द्वारा सोशल मीडिया पर कई अकाउंट बनाएं गए है, जिसमें शिक्षा विभाग की कहानियां, खबरेें दिखाई जा रही है। जिस पर कार्रवाई करते हुए ये फरमान जारी किए गए है की इसे बंद किया जाय।
शिक्षक के सोशल अकाउंट के तहत कोई भी चैनल है उन्हें कटघरे में लिया गया है। जिसमे उसे
तुरंत प्रभाव से बंद करने के बारे में कहा गया है। इस बारे में पुष्टि करते हुए प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग की निदेशक डॉक्टर अमरजीत का कहना है कि इस तरीके से शिक्षकों के चैनल्स के तहत झूठे प्रचार से हिमाचल में शिक्षा के स्तर के गिरते चित्रण से विभाग का सिर झुका है । इसमें कई झूठी कहानियां है। जो इन अकाउंट के माध्यम से दिखाई जा रही है।
ऐसा करना गलत है लिहाजा यह आदेश तुरंत प्रभाव से जारी किए गए हैं । विभाग के मुताबिक कई शिक्षक संघ के तहत कुछ चैनल्स बनाए गए हैं जिसमें शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली को कटघरे में खड़ा किया जा रहा है।
विभाग का मानना है कि इसमें खबरें झूठी होती है लिहाजा विभाग की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है। जिस पर आगामी कार्रवाई करते हुए डॉ अमरजीत ने साफ निर्देश जारी किए गए हैं कि शिक्षक ही नहीं यदि गैर शिक्षक के तहत बनाए गए चैनल में विभाग की खबरों में झूठी खबरें शिक्षा विभाग की दिखाई गई तो कार्रवाई की जाएगी और तुरंत ही इन चैनल्स पर रोक लगाने के लिखित आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसमें अधिकतर यूट्यूब और फेसबुक चैनल्स में शिक्षा विभाग की स्टोरीज दिखाई जा रही है।

