सरस्वती विद्या मन्दिर ढली में कविता पाठ प्रतियोगिता
सरस्वती विद्या मन्दिर ढली में कविता पाठ प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें बतौर मुख्यातिथि श्रीमती कौशल्या ठाकुर (शिक्षा विभाग से Superitendent के पद से सेवा निवृत) तथा विद्यालय की पूर्व छात्रा सुश्री बन्दना ठाकुर निर्णायक मण्डल के रूप में उपस्थित रही। कविता पाठ प्रतियोगिता का विषय ” आज़ादी का अमृत महोत्सव” रहा। कक्षा Pre Nar. से आठवीं तक के बच्चों द्वारा इस विषय पर कविताओं के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया।
इस प्रतियोगिता में कक्षावार कक्षा Pre Nur से आठवीं तक प्रथम स्थान पर मिवान, गौरांगी, आख अनन्या, सार्थक, दिक्षा, कृतिका, सृष्टि, अस्मिता, कशिश, सिया रहे। कार्यक्रम के अन्त में मुख्यातिथि द्वारा प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालों को सम्मानित किया गया तथा विद्यालय की प्रधानाचार्या भावना ठाकुर द्वारा बच्चों का मार्गदर्शन किया “गया” ।



