विविध

डाइट सोलन ने आजादी  का 75 अमृत महोत्सव मनाया

 

 

डाइट सोलन ने आजादी  75 अमृत महोत्सव पर की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की  है। एस.डी.एम्.सोलन  अजय यादव(IAS) ने अभियान की शुरुआत की है।

आजादी के 75 अमृत महोत्सव के सन्दर्भ में डाइट सोलन ने विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया और जिला प्रशासन के साथ वार्ड न. 10 में एक दिवसीय स्वच्छता अभियान भी प्रारंभ किया .स्वच्छता अभियान की शुरुआत एस.डी.एम. सोलन  अजय यादव(IAS) ने की .प्रिंसिपल डाइट  चंद्ररमोहन शर्मा भी इस अवसर पर मौजूद रहे.

ये प्रतियोगिताएं हुई आयोजित

हिमाचल प्रदेश सरकार ने 11 अगस्त से 15 अगस्त तक आजादी के 75 वर्ष अमृत महोत्सव पर स्वच्छ हिमाचल अभियान की शुरुआत की है .इसी कड़ी में डाइट सोलन ने स्वच्छता विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता ,नारा लेखन प्रतियोगिता ,भाषण प्रतियोगिता ,निबंध लेखन प्रतियोगिता तथा अंतर सदन देश भक्ति समूह गान प्रतियोगता का कोविड एस.ओ.पी. को ध्यान में रख कर आयोजन किया .

जिला प्रशासन के साथ आयोजित किया एक दिवसीय स्वच्छता अभियान:

प्रिंसिपल डाइट चन्द्र मोहन शर्मा ने बताया की प्रदेश भर में चल रहे स्वच्छता अभियान की इसी कड़ी में सोलन जिला प्रशासन के साथ कदम से कदम से मिलाते हुए डाइट के प्रशिक्षुओं तथा स्टाफ ने वार्ड न.10 में एक दिवसीय स्वच्छता अभियान का आयोजन किया जिसकी शुरुआत एस.डी.एम्.सोलन अजय यादव(IAS)ने की . यह अभियान चार खम्बा से डाइट तक, डाइट से मुख्य सड़क होते हुए कोटला नाला तक,गर्ल्स हॉस्टल गेट से कोटला नाला तक ,तथा डाइट परिसर एवं उसके इर्द –गिर्द चलाया गया .

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

आयोजित प्रतियोगिताओं के ये रहे परिणाम : डाइट के मीडिया कोर्डिनेटर डॉ.राम गोपाल शर्मा ने बताया की आजादी के 75 वर्ष अमृत महोत्सव पर स्वच्छ हिमाचल के सन्दर्भ में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में डाइट के 100 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया . चित्रकला प्रितियोगिता में प्रथम भानु गुप्ता द्वितीय उषा तथा तीसरे स्थान पर पूजा रहे. नारा लेखन प्रितियोगिता में प्रथम शालू कँवर , द्वितीय प्रिया कुमारी तथा तीसरे स्थान पर आरती गुप्ता रहे. भाषण प्रतियोगिता में प्रथम प्रभजीत कौर , द्वितीय श्याम लाल तथा तीसरे स्थान पर चेतना रहे. निबन्ध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम रंगीत , द्वितीय आँचल तथा तीसरे स्थान पर शैली रहे. समूह गान प्रतियोगिता में प्रथम टैगोर सदन, द्वितीय विवेकानंद सदन तथा तीसरे स्थान पर अरविंदो सदन रहे.

एस.डी.एम्.सोलन  अजय यादव(IAS) ने बांटे स्थान पाने वालों को पुरूस्कार : एस.डी.एम्.सोलन  अजय यादव(IAS) ने प्रथम,द्वितीय तथा तृतीये स्थान पर रहे प्रतिभागियों को पुरुस्कृत भी किया गया .प्रिंसिपल डाइट चन्द्र मोहन शर्मा भी उपस्थित रहे .

श्रेष्ठ एवं प्रभावी चित्रों को किया गया प्रदर्शित : प्रतियोगिता में बनाये गए श्रेष्ठ एवं प्रभावी चित्रों को डाइट के बोर्ड पर प्रदर्शित भी किया गया प्रदर्शित. डाइट सोलन में वर्ष भर इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन होता रहेगा .

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close