विविध

हिमऊर्जा ने पीएम-कुसुम प्रधानमंत्री किसान उर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान के अर्न्तगत रोज़गार के अवसर मिले

No Slide Found In Slider.

हिमऊर्जा ने पीएम-कुसुम (प्रधानमंत्री किसान उर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान) के अर्न्तगत घटक ‘क’ में लोगों द्वारा बंजर भूमि पर 250 किलोवाट से 1 मैगावाट तक ग्रिड कनेक्टिड सोलर पावर प्रोजेक्ट स्थापित किए गए हैं, जिससे न केवल लोगों को रोज़गार के अवसर मिले हैं, बल्कि बंजर पड़ी भूमि को भी उपयोग में लाया गया है और लोगों की आय में वृद्धि हुई है। इस योजना पर काम जारी है।

No Slide Found In Slider.
No Slide Found In Slider.

 

हिमऊर्जा शिमला के डीपीआरओ श्री पन्नालाल शर्मा ने पीआईबी को बताया कि हिमऊर्जा द्वारा कांगड़ा जिले के बड़ा भंगाल के प्रत्येक घरों में 250-250 वॉट के ऑफ ग्रिड पावर प्लांट लग रहे है। पांगी उपमंडल के सभी 2162 बी0पी0एल0 परिवारों के लिए 250-250 वॉट के (प्रत्येक)घरां में ऑफ ग्रिड सोलर पावर प्लांट निशुल्क प्रदान किए गए हैं। इसी तरह कांगड़ा जिले के बड़ा भंगाल क्षेत्र के सभी 168 घरों में ऑफ ग्रिड पावर प्लांट निशुल्क स्थापित किए जा रहे हैं।

 

उन्होंने बताया कि हाल ही में ‘करेरी’ (4.80 MW) जल विद्युत परियोजना जिला शिमला के रामपुर के समीप स्थापित की गयी है।

 

 

 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close