विविध

आवाज़: टी मेट के पदों पर पदोन्नति नियमों में संशोधन करने के उपरांत एकमुश्त पदोन्नत किया जाए

कई मुद्दों पर हुआ विश्लेषण

 

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत तकनीकी कर्मचारी जिला मंडी का अधिवेशन संघ के प्रदेश अध्यक्ष  लक्ष्मण कपटा  की अध्यक्षता में विश्वकर्मा परिसर मंडी में संपन्न हुआ । इस बैठक में सर्वप्रथम तकनीकी कर्मचारी संघ जिला मंडी के पूर्व प्रधान स्वर्गीय  दिलीप सिंह ठाकुर को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई , इनका देहांत 25 फरवरी 2023 को हो गया था ।

इस अधिवेशन में जिला भर से आए तकनीकी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए  कपटा ने कहा कि कर्मचारियों की ज्वलंत मांगों के प्रति विद्युत प्रबंधन वर्ग का उदासीन रवैया है।

संघ की मुख्य मांगों में पुरानी पेंशन योजना को बिजली बोर्ड के कर्मचारियों के लिए लागू करना है ।टी मेट व हेल्पर (सब स्टेशन, पावर हाउस, हाइड्रो मकैनिक )हेल्पर M एंड T व P एंड T जो वर्ष 2015 व 2017 में नियुक्त हुए हैं उनको हजारों रिक्त पड़े सहायक लाइनमैन, एसएसए, इलेक्ट्रिशियन (पावर हाउस) तथा फिटर के पदों पर पदोन्नति नियमों में संशोधन करने के उपरांत एकमुश्त पदोन्नत किया जाए।

 

छठे वेतन आयोग के उपरांत लाइनमैन, एसएसए, फिटर, इलेक्ट्रिशियन ब अन्य श्रेणियों में आई वेतन विसंगतियां को दूर किया जाए।

बिजली बोर्ड में तकनीकी कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया जल्द आरंभ करना ।

इन्ही मांगो को लेकर

तकनीकी कर्मचारी संघ द्वारा विधुत बोर्ड को पुरानी पेंशन की बहाली व 21 सूत्रीय मांग पत्र पर चर्चा को लेकर बोर्ड प्रवंधन को 15 दिनों का अग्रिम नोटिस दिया था। जिसकी समयावधि 23 जून तक की थी और उसके उपरांत 24 जून 2023 को धरने का एलान किया गया था ।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

परंतु बोर्ड प्रबंधन ने इस मामले में पहल करते हुए तकनीकी कर्मचारी संघ को पत्र के माध्यम से कहा है की संघ की मांग के अनुसार बोर्ड ने पुरानी पेंशन को बहाल करवाने को लेकर एजेंडा सर्विस कमिटी को भेज दिया है और जल्द ही पुरानी पेंशन पर सकारात्मक फैसला हो जायेगा । बोर्ड प्रबंधन ने पुरानी पेंशन को बहाल करने को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की है । इसके साथ ही तकनीकी कर्मचारी संघ द्वारा माननीय मुख्यमंत्री को पत्र के माध्यम से आग्रह किया गया है की आप अधिकारियों को विधुत बोर्ड में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कड़े निर्देश दें । तकनीकी कर्मचारी संघ को विधुत बोर्ड के कार्यकारी निदेशक द्वारा फोन के माध्यम से भी 21 सूत्रीय मांग पत्र पर चर्चा के लिए बुलाने पर भी सहमति बनी है ।

इस बैठक में संघ के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण कपटा, महामंत्री  नेक राम ठाकुर, संगठन सचिव  सालिग राम  , प्रदेश सचिव अतुल  ,

पूर्व मुख्य सलाहकार सुरेंद्र पराशर इसके अलावा

भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष मदन राणा ज़ी , उपाध्यक्ष श्री मगत राम ज़ी विशेष रूप से उपस्थित रहे ।

प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा नियुक्त चुनाव अधिकारी  नेकराम ठाकुर की देख रेख मे जिला मंडी की नई कार्यकारिणी का गठन सर्व सहमति से किया गया। जोकि निम्नलिखित है

(1)  तनुज कुमार जिला अध्यक्ष

(2) सुनील कुमार कार्यकारी अध्यक्ष

(3)  अजय कुमार उपाध्यक्ष

(4)  मनोज कुमार उपाध्यक्ष

(5)  पृथि कुमार उपाध्यक्ष

(6)  मनोज ठाकुर उपाध्यक्ष

 

(7)  प्रताप महासचिव

( 8)  नितिन शर्मा सह सचिव

(9)  अतुल संगठन सचिव

(10) कश्मीर सिंह वित्त सचिव

(11)  मनोहर सिंह मुख्य सलाहकार

 

इसके अलावा सभी यूनिटों के अध्यक्ष और सचिव जिला कार्यकारिणी के सदस्य होंगे ।

 

 

 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close