ब्रेकिंग-न्यूज़

सभी विभागों के कर्मचारियों को 2006 के वेतनमान के अनुरूप 4-9-14 का लाभ निरंतर जारी रखा जाए

निरंतर जारी रहे4-9-14 का लाभ

निरंतर जारी रहे4-9-14 का लाभ

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

हिमाचल प्रदेश विद्यालय प्रवक्ता संघ जिला सिरमौर ने हिमाचल सरकार से मांग की है कि सभी विभागों के कर्मचारियों को 2006 के वेतनमान के अनुरूप 4-9-14 का लाभ निरंतर जारी रखा जाए । जिला अध्यक्ष सुरेंद्र पुंडीर, महासचिव आईडी राही, राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र नेगी, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, कोषाध्यक्ष विजय वर्मा, राज्य कार्यकारिणी सदस्य रमेश नेगी, संजय शर्मा व सतीश शर्मा ने संयुक्त वक्तव्य में कहा कि प्रवक्ता वर्ग के साथ अन्य बहुत सारे ऐसे कर्मचारी है जिन्हे लंबे समय तक पदोन्नति का लाभ नहीं मिल पाता है। अतः उन्हें 4-9-14 का लाभ जारी रखा जाना चाहिए। इसके अतिरिक्त 2016 के वेतनमान मे दिय गय विवादास्पद विकल्पो के कारण अधिकतर कर्मचारी वर्ग को 2012 के संशोधित वेतनमान में बड़ी हुई ग्रेड पे को छोड़ना पड़ा था अत प्रवक्ता संघ कर्मचारियों की निरस्त हुई ए सी पी को बहाल करने की मांग करता हे। प्रवक्ता संघ ने आरोप लगाया कि जहां कुछ विभागो में निश्चित समय अवधि के बाद टाइम स्केल दिया जा रहा है वही शिक्षा विभाग में ना तो किसी प्रकार का कोई पदोन्नति का अवसर मिलता है न ही टाइम सकेल। इसके अतिरिक्त प्रवक्ता संघ ने वित्त विभाग से निवेदन किया है कि राइडर हटाए जाने की स्थिति को भी स्पष्ट किया जाए क्योंकि कभी 3 जनवरी 2022 से पूर्व तो कभी 3 जनवरी 2022 के बाद के नियुक्त कर्मचारियों को राइडर लाभ दिए जाने की बात कही जा रही है परिणाम स्वरुप अनिश्चितता की स्थिति बनती जा रही है ।कर्मचारी वर्ग जहां नए वेतनमान में अतिरिक्त लाभ की अपेक्षा कर रहा था वहीं इसके विपरीत स्तिथि स्पष्ट न होने के कारण ठगा सा महसूस कर रहा हे।साथ ही 2016 में संशोधित वेतनमान के एरियर के बारे मे भी
असमंजस हे जहां 25% एरियर पहली किस्त मे देने की बात कही गई थी वही अब 50000 की सीमा लगने से यह प्रतिशतता कुछ कर्मचारियों की 10 प्रतिशत से भी कम हो गई है और यह भी स्पष्ट नहीं किया गया कि बकाया एरियर किस प्रकार से ओर कब दिया जाएगा। प्रवक्ता संघ वित्त विभाग से निवेदन करता है कि बकाया एरियर संबंधी अधिसूचना को स्पष्ट किया जाए ।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close