प्रदेश आउटडोर फोटोग्राफर वर्कर्स एसोसिएशन के चुनाव हुए और सर्वसहमति से कार्यकारणी गठित

आज दिनांक 25/9/2024 को हि. प्र. आउटडोर फोटोग्राफर वर्कर्स एसोसिएशन Regd No..396/77 दी रिज शिमला- के चुनाव हुए और सर्वसहमति से कार्यकारणी गठित की गई , यह चुनाव कमेटी के सदस्यों श्री लक्ष्मण दास श्री ललित कुमार शर्मा श्री टीकम राम के पास नामांकन दाखिल करने की तिथि थी। नामांकन का समय सुबह 11:00 am से लेकर दोपहर 2:00 तक रखा गया था। चुनाव कमेटी के पास प्रधान पद के लिए श्री प्रशांत सलहोत्रा व उप प्रधान पद के लिए श्री संदीप कुमार, सचिव पद के लिए श्री अशोक शर्मा, सह सचिव पद के लिए श्री राजेश कुमार तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए श्री निशांत कुमार ने अपना नामांकन किया इसके अतिरिक्त किसी भी सदस्य ने किसी भी पद के लिए नामांकन नहीं किया।
इन सभी बातों को मध्य नजर रखते हुए शाम के समय 3:00 एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष श्री सोमपाल शर्मा ने की जिसमें सभी सदस्यों की सर्व सहमति से नई कार्यकारिणी का संगठन निर्विरोध तरीके से किया गया।
सब समिति से प्रधान प्रशांत सलहोत्रा उप प्रधान संदीप कुमार को चुना गया बाकी पदाधिकारी के नाम की सूची इस तरह है।
चेयरमैन _ मस्तराम
प्रधान_ प्रशांत मल्होत्रा
उप प्रधान_ संदीप कुमार
सचिव_ अशोक शर्मा
शहर सचिव_ राजेश कुमार
प्रेस सचिव_ प्रदीप ठाकुर
प्रोपेगेंडा सचिव_ललित कुमार शर्मा
बाकी सभी अन्य सभी सदस्यों को कार्यकारणी के मेंबर के रूप में पदाधिकारी बनाया गया।


