स्वास्थ्य
खास खबर : 102 वर्ष की महिला ने कोरोना को आईजीएमसी में दी मात

कोविड से डरने की जरूरत नहीं है, इसका डटकर ही मुकाबला करने वाले जीतेंगे। ऐसा ही एक मामला आईजीएमसी में सामने आया है। जानकारी के मुताबिक
धर्मदासी आयु 102 वर्ष निवास स्थान भावानगर निचार ज़िला किन्नौर 14 मई कोविड पॉज़िटिव आयीं थीं। उन्हें सरदर्द बुख़ार और साँस की तकलीफ़ की वजह से आईजीएमसी लाया गया था। आज 27 मई को पूर्ण उपचार के बाद स्वस्थ होने पर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया जा रहा है।
इनके साथ परिवार का कोई सदस्य हॉस्पिटल में साथ नहीं था। इस माता का पूर्ण इलाज एवं देखभाल हॉस्पिटल कर्मियों के द्वारा की गयी है। इस बारे में आईजीएमसी एमएस डॉक्टर जनक का कहना है कि
आईजीएमसी हॉस्पिटल के लिए यह एक हर्ष एवं गौरव की बात है। इतनी आयु के मरीज़ का कोविड के लिए उपचार करना अपने आप में एक चुनौती थी।


