पूरी रात सचिवालय की सड़क पर आंदोलन करने के बाद आखिरकार प्रदेश मुख्यमंत्री के साथ कोविड वॉरियर्स की बात हो ही गई। फिलहाल प्रदेश मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कॉविड वॉरियर्स को आश्वासन दिया है कि संबंधित कर्मचारियों के फाइल पर गौर करके आगामी कार्रवाई उनके हित में अमल में लाई जाएगी।
फिलहाल
हिमाचल के कॉविड वॉरियर्स अब आंदोलन के मूड में आ गए हैं। अपनी सेवाओं से निकाले जाने से परेशान कोविड वॉरियर्स ने बीते बीते कल सचिवालय के बाहर धरना तो दिया लेकिन सीएम नहीं मिले थे इसके बाद सैकड़ों कर्मियों देर शाम का इंतजार किया लेकिन उस समय भी वह नहीं मिल पाए ।
कर्मियों ने पूरी रात सीएम का इंतजार किया और बीते कल दोपहर बाद सीएम के साथ कॉविड वायरस का प्रतिनिधिमंडल मिला ।
वॉरियर्स ने साफ किया है कि अब उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है जो गलत है। कोविड मरीजों के इलाज के दौरान उन्होंने पूरी इमानदारी से काम किया है। अब ऐसे मे उन्हें निकाला जा रहा है। धरने में महिलाएं अपने बच्चों के साथ मौजूद थी। कर्मियों का कहना है की उनकी मांग को जल्द पूरा किया जाए। वैसे ही अस्पतालों में काफी पद खाली पड़े हैं।



