स्तुति पुंडीर का चयन राज्य प्रतियोगिता के लिए
अरिहंत इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल नाहन की कला संकाय 10 + 2 कक्षा की छात्रा स्तुति पुंडीर का चयन जिला सिरमौर की बैडमिंटन टीम के लिए हुआ है ।6 सितंबर को राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराहन जिला सिरमौर में समाप्त हुई 19 वर्ष से कम आयु वर्ग की छात्राओं की जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता मे ट्रॉफी जीतने के बाद अब सतुति पुंडीर 18 अक्टूबर से 22 अक्टूबर 2022 तक बिलासपुर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी। मूलत: नोहरा धार से संबंध रखने वाली स्तुति पुंडीर के पिता अजेंदर पुंडीर ने बताया कि स्तुति पहले 14 वर्ष से कम आयु वर्ग की छात्राओ की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे भी भाग ले चुकी है ।
अरिहंत विद्यालय के प्रधानाचार्य राजैश सोलंकी एवं उप प्रधानाचार्य श्रीमती सपना सोलंकी ने खेल प्रशिक्षक आदिती नेगी व स्तुति पुंडीर को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है तथा आशा व्यक्त की है कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी यह अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा कर राष्ट्रीय खेलों के लिए चयनित होगी । स्तुति के चयन से इसके पूर्व के विद्यालय डीएवी पब्लिक स्कूल नोहराधार मे भी स्तुति पुंडीर के चयन पर अत्यंत हर्ष का माहौल है।




