विविध
उम्मीद: एचआरटीसी कर्मियों को अब समय पर वेतन मिलने की बंधी उम्मीद

स्टेट एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन हिमाचल प्रदेश प्रबंध निदेशक , परिवहन सचिव व उपमुख्यमंत्री का बहुत बहुत धन्यवाद करती है की जैसे हिमाचल पथ परिवहन निगम के कर्मचारी को इस महीने की सैलरी आज 2 तारीख को दे दी उसी प्रकार हर महीने सैलरी समय पर देते रहेंगे ।
इसके साथ ही स्टेट एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन हिमाचल प्रदेश माननीय प्रबंध निदेशक , परिवहन सचिव व उपमुख्यमंत्री महोदय से निवेदन करती है कि दीपावली के त्योहार से पहले – पहले हिमाचल पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों को देय एरियर व अन्य वित्तिय लाभ की अदायगी करने का आग्रह किया है
दीपेंद्र कंवर मीडिया प्रभारी स्टेट एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन हिमाचल प्रदेश ने ये जानकारी दी है



