विविध
न्यूली सेंसर रोड 2 दिनों से छोटी गाड़ियों को बंद पड़ा
न्यूली सेंसर रोड 2 दिनों से छोटी गाड़ियों को बंद पड़ा है जो कि यहां के किसान लोग सेव टमाटर बंद गोभी सब्जी मंडी में पहुंचाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और ग्राम पंचायत shansher की महिला दूध बेचती है और महिलाओं को अपना घर चलाने के लिए एकमात्र सरकार द्वारा copt. Society को दूध लेने की अनुमति दी है । स्थानीय लोगों का कहना है कि 2 दिनों से गाड़ियां ना आने के कारण महिलाएं दूध नहीं भेज पा रही है तापे राम प्रेम सिंह योगराज गिरधारीलाल बुद्धि सिंह छोटू राम दुनी चंद सुंदर सिंह ठाकुर गोपाल गोविंद राम ने कहा है कि हमारा रोड जगह-जगह से स्लाइड हो रहा है 2दिनों से गाड़ी के लिए रोड बंद पड़ा है जल्द ही इस विषय पर पीडब्लूडी विभाग डीसी कुल्लू से डेपुटेशन मिलेगा और जल्द ही न्यूली शेंशर रोड को बस योग्य रोड जल्द ही बाल करने के निर्देश दिए जाएं।


