शिक्षा

शाबाश: छोग टाली के छः विद्यार्थी राज्य खेलों के लिए चयनित

No Slide Found In Slider.

 

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोग टाली ने छात्रों के बाद छात्राओं की जुड्डो की जिला स्तरीय प्रतियोगिता की ट्रॉफी जीत कर अपना परचम निरंतर जारी रखा । इस विद्यालय की तीन छात्राओ तथा तीन छात्रों ने जिला में स्वर्ण पदक हासिल कर राज्य की प्रतियोगिताओं हेतु अपना स्थान सुनिश्चित किया । इन विद्यार्थियों में वर्तिका ठाकुर,मानवी ठाकुर, अंकिता , काव्य ठाकुर,आदित्य एवम दीक्षित लोथान शामिल हैं। 14 वर्ष से कम आयु वर्ग के लड़कों तथा लड़को की खंड सतरीय प्रतियोगिताओं को जीत कर यह विद्यार्थी जिला स्तर पर भी अपनी विजय कामयाब रखने में सफल हुए।
गौरतलब है कि विद्यालय में सीमित संख्या के कारण बड़ी तथा सामूहिक खेलो हेतु टीम बना पाना संभव नहीं होने के कारण खेल प्रशिक्षक सूर्या व्यक्तिगत खेलो को प्राथमिकता देते आए है
विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य सुरेंद्र पुंडीर ने खेल प्रशिक्षक राम लाल सूर्या को भूरी भूरी प्रशंशा की । विधालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मनोज ठाकुर, पूर्व उपाध्यक्ष जिला परिषद परीक्षा चौहान, प्रधान ग्राम पंचायत अंजना ठाकुर आदि स्थानीय लोगो का मानना है कि विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता भूपेंद्र चौहान, रामानंद सागर, राजू राम शर्मा, सुरेश ठाकुर, अलका भलेइक, प्रोमिला कुमारी, राम लाल ठाकुर, राम लाल सूर्या, ललिता कुमारी, प्राची पंवार प्राथमिक पाठशाला मुख्याध्यापिका मीरा वर्मा राजेंद्र चौहान आदि सभी एक संयुक्त परिवार की तरह विद्यालय तथा विद्यार्थियों को तरक्की हेतु कार्य कर रहे है।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोगटाली प्रतिवर्ष राज्य व राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को तैयार करता आया है तथा खेलो इंडिया तथा अन्य क्रीड़ा छात्रावास में भी इस विद्यालय के विद्यार्थी प्रतिवर्ष चयनित होते जा रहे है। प्रधानाचार्य तथा विद्यालय प्रबंधन समिति ने आशा व्यक्त की की आगामी खेलों में भी विद्यालय के छात्र एवम छात्राएं बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

No Slide Found In Slider.
Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close