आज एचपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आया, जिसमें विशेष बच्चों ने खूब कमाल दिखाया। इन बच्चों को देखकर यह लगता है कि यह किसी से कम नहीं…
ढल्ली के 9 श्रवण बाधित छात्रों ने परीक्षा दी. 1 विद्यार्थी अनुपस्थित रहा, लेकिन 8 विद्यार्थी अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुए। इस परीक्षा में आशीष ठाकुर ने 500 में से 318 अंक प्राप्त कर प्रथम, अमन ने 308 अंक प्राप्त कर द्वितीय तथा अमीतुन 300 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। संस्थान के प्रधानाचार्य धर्मपाल राणा ने छात्रों और शिक्षकों को शुभकामनाएं दी।

गौर हो कि विशेष योग्यता वाले बच्चो के संस्थान ढल्ली शिमला (दृष्टिबाधितार्ध ) के 3 छात्रो ने परीक्षा दी।
जिसमे सभी छात्र उत्तीर्ण हुए। इस परीक्षा मे विवेक सुपुत्र मोहन लाल ने 500 मे से 333 अंक प्राप्त कर प्रथम, देश राज सुपुत्र प्यारेलाल ने 327अंक प्राप्त कर द्वितीय, दिनेश सुपुत्र देवदत्त ने 310 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
संस्थान के प्रधानाचार्य धर्मपाल राणा ने छात्रो एवं शिक्षको को शुभकामनाएँ दी।



