बड़ी खबर: फिर बेटों से एक कदम आगे रही बेटियां…
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के तहत बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित हो गया है जिसके विश्लेषण में 12वीं कक्षा में कुल विद्यार्थी 88013 में से 82342 विद्यार्थियों ने परीक्षा उर्तीण की। परीक्षा परिणाम 93.91% रहा। यह परिणाम उत्साहनजक है, सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई। ● शैक्षणिक सत्र 2021-22 का परीक्षा परिणाम और विद्यार्थियों का assessment नई शिक्षा नीति के अंतर्गत किया गया है। बोर्ड के मुताबिक जिसमें अनेक
परीक्षा संबंधी सुधार किये गये है और परीक्षाएं term system के
आधार पर दो सत्रों में की गई है। • विद्यार्थियों का assessment और आंकलन 360 के आधार पर किया गया जिससे विद्यार्थी स्वयं भी अपना आंकलन सत्र के बीच में कर पायेंगे। इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों का peer group, अध्यापक और अभिभावक भी विद्यार्थियों के performance को सत्र के बीच में ही जान सकते हैं।
विद्यार्थियों का आंकलन academic activities तथा co curricular एवं extracurricular activities के आधार पर किया गया है। जिसके कारण विद्यार्थियों का सम्पूर्ण ( holistic) विकास और Learning activities के ऊपर अधिक ध्यान दिया गया है। • कला संकाय में प्रथम दस स्थान पर मैरिट में रहने वाली सभी छात्राएं है
जिनकी कुल संख्या 20 है। • विज्ञान संकाय में प्रथम दस स्थान पर मैरिट में रहने वाले कुल 53 जिसमें
39 छात्राएं है तथा 14 छात्र हैं। • वाणिज्य संकाय में प्रथम दस स्थान पर मैरिट में रहने वाले कुल 19 जिसमें 17 छात्राएं है तथा 2 छात्र हैं।
• सभी संकायों के कुल प्रथम दस स्थान में कुल 92 विद्यार्थी हैं जिसमें की 76
छात्राएं तथा 16 छात्र हैं।



