शिक्षा

4 अप्रैल से सिंगापुर के एक्सपोजर विजिट पर जाएगा शिक्षकों का दूसरा दल

हिमाचल के स्कूलों से शिक्षकों का दूसरा दल 4 अप्रैल से 9 अप्रैल तक सिंगापुर के इंटरनेशनल एक्सपोजर विजिट और ट्रैनिंग प्रोग्राम में भेजा जा रहा है। इस दल में 101 शिक्षक शामिल हैं। समग्र शिक्षा के परियोजना निदेशक राजेश शर्मा ने आज इन शिक्षकों के साथ इंटरेक्शन की. राजेश शर्मा ने कहा कि यह एक्सपोजर विजिट और ट्रैनिंग प्रोग्राम शिक्षकों के लिए सिंगापुर की शिक्षा प्रणाली, उत्कृष्टता के मानकों, शिक्षा में अपनाए जा रहे इनोवेटिव तौर तरीकों को सीखने का अवसर होगा। उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल एक्सपोजर विजिट का मुख्य उद्देश्य शिक्षा क्षेत्र में नए और अद्वितीय विचारों और प्रयासों को समझने के साथ साथ विश्व स्तरीय शैक्षणिक अनुभव का लाभ उठाना हैI यह पहली बार है कि हिमाचल के शिक्षकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षण के लिए भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के इन शिक्षकों को इस इंटरनेशनल विजिट के दौरान उत्कृष्ट अनुभव और विशेष ज्ञान का लाभ होगा, जो उनके शैक्षिक करियर को आगे बढ़ाने में मदद करेगा. शिक्षकों के इस अनुभव का लाभ स्कूली छात्र भी उठाएंगे.

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

 

उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश समग्र शिक्षा परियोजना निदेशक राजेश शर्मा की पहल से हिमाचल के स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों को इंटरनेशनल एक्सपोजर विजिट और ट्रैनिंग प्रोग्राम में भेजा जा रहा है। हिमाचल के इतिहास में यह पहली दफा है कि शिक्षकों को इस तरह के इंटरनेशनल एक्सपोजर विजिट और ट्रैनिंग प्रोग्राम पर भेजा जा रहा है। इससे पहले फरवरी माह में 102 शिक्षकों को सिंगापुर भेजा गया था। ये शिक्षक सिंगापुर में शिक्षा के क्षेत्र में अपनाए जा रहे नए तौर तरीकों और शिक्षक ट्रैनिंग लेकर आ चुके हैं। इसी कड़ी में शिक्षकों का यह दूसरा दल सिंगापुर जा रहा है।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close