सरकार द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत अध्यापकों को शैक्षिक भ्रमण पर केरल भेजने का कार्यक्रम बनाया गया है। लेकिन भ्रमण हेतु बनाई गई शिक्षको की सूची सोशल मीडिया मे वायरल हुई है जिसका भरपूर विरोध शुरू हो गया है। दरअसल सूची से कोविड काल से हर घर पाठशाला के लिए कार्य कर रहे प्रवक्ताओ के नाम गायब है जबकि प्रयोगशाला सहायक ओर पीटीए अस्थाई काम करने वाले शिक्षक इस सूची में है ।शिक्षक संघ का मत है कि आखिर एस पी डी कार्यालय मे सरकार को कोन भ्रमित कर रहा है।एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत केरल शैक्षिक भ्रमण में हर घर पाठशाला के अध्यापकों को सम्मिलित न करने पर रोष व्यक्त हुआ है।
कोविड 19 के दौरान दो वर्ष तक पूरे प्रदेश में विद्यार्थियों की पढ़ाई को संचालित करने वाले कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के सभी विषयों के नोडल अधिकारियों ने मनोज शर्मा प्रवक्ता रसायन विज्ञान की अध्यक्षता में एक वर्चुअल बैठक का आयोजन किया। बैठक में सरकार द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत अध्यापकों को शैक्षिक भ्रमण पर केरल भेजने के निर्णय का स्वागत किया गया ।सभी नोडल अधिकारियों ने हर घर पाठशाला के 80 अध्यापकों के स्थान पर सभी स्रोत अध्यापकों को इस भ्रमण हेतु भेजने का सरकार से आग्रह किया।
बैठक में राज्य परियोजना निदेशालय सर्व शिक्षा अभियान द्वारा कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के हर घर पाठशाला के किसी भी नोडल अधिकारी तथा स्रोत व्यक्ति को इस भ्रमण हेतु चयनित न करने पर गहरा रोष व्यक्त किया। कोविड-19 के दौरान सभी अध्यापकों ने प्रतिदिन 8 से 10 घंटे की कड़ी मेहनत द्वारा जहां पूरे प्रदेश के विद्यार्थियों के लिए सिलेबस से संबंधित वीडियो तैयार किए गए तो वहीं दो वर्ष तक प्रश्नोत्तरी तथा परीक्षाओं के लिए प्रश्न पत्रों का निर्माण कार्य भी इसी टीम के द्वारा किया गया। हर घर पाठशाला के सभी नोडल अधिकारियों ने राज्य परियोजना निदेशालय एसएसए द्वारा जल्दबाजी में लिए गए निर्णय पर पुनर्विचार का आवाहन किया तथा निदेशक उच्चतर शिक्षा से इस संबंध में उचित रिपोर्ट प्राप्त करने का अनुरोध किया।
बॉक्स
उठेगी आवाज़
बैठक में निर्णय लिया गया कि पात्र अध्यापकों को इसमें सम्मिलित न करने के निर्णय को यदि बदला न गया तो माननीय मुख्यमंत्री तथा शिक्षामंत्री को सच्चाई से अवगत करवाया जाएगा ।
विगत सरकार द्वारा हर घर पाठशाला में कार्यरत अध्यापकों को उनके अथक प्रयासों के लिए हिमाचल गौरव पुरस्कार प्रदान करने का निर्णय भी लिया था किंतु इसे भी अभी तक पूरा नहीं किया गया है। वर्चुअल बैठक में नोडल अधिकारी हर घर पाठशाला मनोज शर्मा, सुरेंद्र सिंह पुंडीर, रमेश नेगी , अजय नंदा, कुंदन शर्मा , डोला राम , घनश्याम शर्मा नरवेंद्र, घनश्याम, विजय संस्पाल, राकेश कुमार ,पवन कुमार आदि ने भाग लिया ।
।



