66 मेधावी छात्रों ने हैदराबाद में सलारजंग म्यूजियम, बी एम बिरला साइंस सेंटर, बिरला प्लेनेटोरियम जैसे उच्च शिक्षण संस्थानों किया भ्रमण
हैदराबाद 5 दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर गए पीएम श्री स्कूलों के छात्रों का दल लौटा

आज से कांगड़ा के पीएम श्री स्कूलों के बच्चों का दूसरा दल जाएगा बैंगलोर शैक्षणिक भ्रमण पर*
*शिमला*
हैदराबाद में 5 दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर गए हिमाचल के दो जिलों पीएम श्री स्कूलों से मेधावी छात्र-छात्राओं का दल मंगलवार को प्रदेश लौट आया है। इस शैक्षणिक भ्रमण में हमीरपुर और बिलासपुर के पीएम श्री स्कूल के 66 मेधावी छात्र – छात्राएं शामिल थे। सभी छात्र मंगलवार को हैदराबाद का पांच दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण करने के उपरांत उत्साहपूर्वक प्रदेश लौट आए है। इसके बाद अब आज से कांगड़ा जिला के पीएम श्री स्कूलों के मेधावी छात्रों का दल शैक्षणिक भ्रमण पर जाएगा।
*हैदराबाद में स्थित उच्च शैक्षणिक संस्थानों का किया भ्रमण*
हैदराबाद शैक्षणिक भ्रमण के दौरान इन विद्यार्थियों ने हैदराबाद में सलारजंग म्यूजियम, बी एम बिरला साइंस सेंटर, बिरला प्लेनेटोरियम लुंबिनी पार्क, हुसैन सागर लेक, रामोजी फिल्म सिटी, चार मीनार व कई अन्य सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्हें इनके ऐतिहासिक ,उच्च तकनीकी व सांस्कृतिक विरासत से करीब से परिचित होने का मौका मिला। इस दौरान इन विद्यार्थियों ने अनुभव-आधारित शिक्षा (Experiential Learning) का अनूठा अनुभव प्राप्त किया।
*आज कांगड़ा जिला के मेधावी जाएंगे शैक्षणिक भ्रमण पर*
शिक्षा विभाग में समग्र शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश से शिक्षकों व छात्रों को देश व विदेश में उच्च व प्रतिष्ठित संस्थानों के शैक्षणिक भ्रमण पर भेजा जा रहा है। ताकि वह वहां की उच्च तकनीकों व अनुभव आधारित को ग्रहण कर सकें। इसी के तहत 3 सितंबर से जिला कांगड़ा से पीएम श्री स्कूलों के मेधावी छात्र-छात्राएं बैंगलोर के लिए शैक्षणिक भ्रमण पर रवाना होगे।
ये शैक्षणिक भ्रमण प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण और समावेशी शिक्षा की दिशा में एक मील का पत्थर साबित हो रहे हैं। विशेष रूप से उन बच्चों के लिए जो दूरदराज़ से पढ़ाई करते है। जिन्हें उच्च शैक्षणिक संस्थानों में जाने का अवसर नहीं मिलता है। समग्र शिक्षा की यह पहल दुर्गम क्षेत्रों के बच्चों को देश की विविधता, गौरव और आधुनिकता से जोड़ रहा है। यह पहल उनके व्यक्तित्व का विकास और आत्मविश्वास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। समग्र शिक्षा के तहत किए जा रहे ऐसे नवाचारी प्रयास न केवल छात्रों को शैक्षणिक रूप से सशक्त बना रहे हैं, बल्कि उन्हें देश की विरासत और मूल्यों से भी जोड़ रहे है।
पीएम श्री योजना के राज्य नोडल अधिकारी रविंदर सिंह ने बताया कि प्रोजेक्ट निदेशक राजेश शर्मा के मार्गदर्शन में समग्र शिक्षा कार्यक्रम चलाया जा रहा है। समग्र शिक्षा प्रदेश में शिक्षा विभाग बेहतरीन कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षण संस्थानों की ऐतिहासिक व सांस्कृतिक धरोहर से उनके अनुभव छात्रों के दृष्टिकोण को विकसित करते है।
कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य छात्रों को कक्षा की सीमाओं से बाहर निकालकर उन्हें देश की समृद्ध विरासत, विज्ञान और प्रोद्योगिकी, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थलों ने विद्यार्थियों में न केवल जिज्ञासा और ज्ञान के प्रति रुचि उत्पन्न की, बल्कि उन्हें भारत के वैभवशाली अतीत और जीवंत लोकतांत्रिक वर्तमान की झलक भी प्रदान की।
इस दल में दो जिलों से चयनित मेधावी छात्रों ने भाग लिया। इन विद्यार्थियों के लिए यह यात्रा एक अविस्मरणीय अनुभव और आत्म-प्रेरणा का स्रोत साबित हुई। इसको लेकर बच्चों में उत्साह देखा गया और उन्होंने राज्य सरकार तथा समग्र शिक्षा द्वारा संचालित इस शैक्षणिक भ्रमण का अमूल्य अवसर प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया।

