शिक्षा
छौग टाली विद्यालय की तनुजा जुडो व रिशव का वोली बाल में खेल छात्रावास हेतु चयन

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छौग टाली की 11वी कक्षा की छात्रा तनुजा का चयन खेलो इंडिया के तहत बिलासपुर के लह्नू में संचालित खेल छात्रावास के लीय हुआ जबकि 10वी कक्षा के रिशव को वोली बाल के जुब्ब्ल छात्रावास में प्रवेश मिला हें । गौर तलब हें की सिरमौर जिला के दुर दराज क्षेत्र में स्थित इस विद्यालय के छात्र एव्ं छात्राएँ कबड्डी में भी राष्ट्र स्तर तक अपना लोहा मनवा चुकी हें। तनुजा व रिशव के चयन पर विद्यालय में हर्ष का माहोल हें इस चयन पर प्रधानाचार्य सुरेश कुमार एव्ं विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष देश राज ठाकुर व अन्य सभी शिक्षको ने शारीरिक शिक्षक राम लाल सूर्या व दोनो विद्यार्थियों एव्ं उन्के अभिभावको को हार्दिक बधाई दी हें।

