शिक्षा

‘सेफ ड्राइव, सेव लाइफ’ का संदेश लेकर निकली आर.के.एम.वी. की छात्राएं

छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया सड़क सुरक्षा का संदेश

‘सेफ ड्राइव, सेव लाइफ’ का संदेश लेकर निकली आर.के.एम.वी. की छात्राएं

शिमला, 13 नवम्बर 2025 — राजकीय कन्या महाविद्यालय (आर.के.एम.वी.), शिमला में रोड सेफ्टी क्लब के द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अनुरिता सक्सेना ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर रोड सेफ्टी क्लब की समन्वयक डॉ. गीता शर्मा , डॉ. विनय मोहन शर्मा, प्रोफेसर गीता शर्मा, डॉ . देवेन्द्र शर्मा, डॉ. निशा चौहान, डॉ. निष्ठा, डॉ. जितेंद्र ठाकुर, डॉ. रिनु उपस्थित रहें।

कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं द्वारा सड़क सुरक्षा पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसके माध्यम से आम जनता को यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया गया। इसके अलावा, छात्राओं ने रैली निकालकर शहरवासियों को सुरक्षित ड्राइविंग, हेलमेट और सीट बेल्ट के उपयोग का संदेश दिया।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

रैली के दौरान आर.के.एम.वी. की छात्राओं ने लक्कड़ बाजार, एम.पी. थिएटर, बिलो मॉल रोड और इंदिरा गांधी कॉम्प्लेक्स जैसे प्रमुख स्थलों पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए। इन प्रस्तुतियों के माध्यम से छात्राओं ने सड़क दुर्घटनाओं से बचाव और जिम्मेदार नागरिक बनने का संदेश दिया।

महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अनुरिता सक्सेना ने इस अवसर पर कहा कि सड़क सुरक्षा सभी की जिम्मेदारी है और युवाओं को इस दिशा में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने छात्राओं के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के जन-जागरूकता कार्यक्रम समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में सहायक सिद्ध होते हैं। इसी के साथ रोड सेफ्टी की समन्वयक डॉ. गीता शर्मा ने कहा कि रोड सेफ्टी हम सभी की ज़िम्मेदारी है।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close