शिक्षा

असर विशेष: स्कूलों में तिरंगे संग होगी वीरों की सलामी

हिमाचल के स्कूलों में नया रंग भरेगा स्वतंत्रता दिवस

No Slide Found In Slider.

शिमला, 8 अगस्त।
इस बार हिमाचल के सरकारी स्कूलों में 15 अगस्त का जश्न कुछ अलग ही होगा। शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर कहा है कि पूर्व सैनिक और सेवा में तैनात सेना के जवान अब स्कूलों के स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष मेहमान बनेंगे।

No Slide Found In Slider.

स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि वे आसपास रहने वाले इन वीरों को मंच पर सम्मानित करें और कार्यक्रम में शामिल करें। इतना ही नहीं, समारोह में मौजूद सबसे वरिष्ठ सैनिक को तिरंगा फहराने का गौरव भी सौंपा जाएगा।

No Slide Found In Slider.

अधिकारियों का कहना है कि इस पहल से जहां कार्यक्रम की गरिमा और बढ़ेगी, वहीं बच्चों के मन में भी सेना में जाने का जोश पैदा होगा। “बच्चे जब अपने गांव-कस्बे के वीरों को मंच पर देखेंगे, तो उनके अंदर देश की सेवा करने का सपना और मजबूत होगा,” विभाग के एक अधिकारी ने बताया।

15 अगस्त को हिमाचल के स्कूलों में यह नजारा केवल तिरंगे की शान ही नहीं, बल्कि उन वीरों के सम्मान की भी मिसाल बनेगा, जिनके बलिदान से आज हम आज़ाद हैं। इस बार देशभक्ति के गीतों के बीच स्कूल प्रांगण में गूंजेंगे सैनिकों के जयघोष और तिरंगे को मिलेगी वीरों की सलामी।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close