शिक्षा
एसएमसी अध्यापको के वेतन में एक हजार रुपये की बढ़ोतरी
अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की हिमाचल इकाई ने मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री का एसएमसी अध्यापको के वेतन में एक हजार रुपये की बढ़ोतरी के लिए सरकार का आभार किया है। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ प्रदेश में लगे एसएमसी अध्यापको के हितों की लड़ाई लड़ रहा है। बहुत जल्द इन अध्यापको को नियमित करने के लिए ओर आकस्मिक अवकाश हेतु मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री ओर मुख्यसचिव से 18 को मिलने की योजना है। मुख्यमंत्री के कांगड़ा प्रवास के बाद प्रान्त की टोली मुख्यमंत्री से मिलेगी तथा सरकार द्वारा बजट में लिए फेसलो को जल्द पूरा किया जाएगा। प्रान्त के महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को हमेशा से राहत देने का काम किया है। आने वाले समय मे 15 अगस्त से पहले हम शिक्षको की सारी मांगे पूरी करवाएंगे।