शिक्षा
राजकीय उच्च विद्यालय साहज का प्रदर्शन रहा उत्कृष्ट

एस.सी.ई.आर.टी. सोलन द्वारा 10 नवंबर 2024 को आयोजित राष्ट्रीय छात्रवृत्ति परीक्षा एन.एम.एम.एस का संचालन किया गया था। इस परीक्षा में राजकीय उच्च विद्यालय साहज का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा। विद्यालय प्रभारी श्री युगेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस परीक्षा में राजकीय उच्च विद्यालय साहज के तीन होनहार विद्यार्थियों ने जिला मंडी की सूची में स्थान प्राप्त किया है । जिसमें नैतिक चंदेल सुपुत्र संजय कुमार, पावनी चंदेल सुपुत्री महेंद्र कुमार और कुमकुम वर्मा सुपुत्री श्री तेग सिंह ने स्थान प्राप्त किया है।
इन विद्यार्थियों व अभिभावकों को विद्यालय प्रभारी व अन्य अध्यापकों ने उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं वह हार्दिक बधाई दी है। विद्यालय के पूर्व मुख्याध्यापक प्यारे लाल वर्मा ने सभी छात्रों व अध्यापकों को अपना आशीर्वाद व शुभकामनाएं दी है


