विशेषसंस्कृति

EXClUSIVE: मनीकरण के शौचालय से संक्रमण फैलने का बड़ा खतरा

हजारों श्रद्धालु आते हैं प्रतिदिन

 

हिमाचल के मशहूर पर्यटन और धार्मिक स्थलों में से एक मणिकरण की हालत काफी दयनीय दशा में हो गई है। यहां के शौचालय से संक्रमण फैलने का खतरा खड़ा हो गया है। हैरानी है कि जिला प्रशासन भी इस पर नजर नहीं रख पा रहा है कि हिमाचल के इस मशहूर पर्यटन स्थल की स्थिति इतनी खराब हो गई है। मणिकरण सिख धर्म धार्मिक स्थल के इलावा शिव जी को लेकर भी जोड़ा जाता है। लेकिन यहां की व्यवस्था पर काफी सवाल निशान खड़े हो रहे हैं कि यहां पर इतनी गंदगी क्यों फैली हुई है।

शौचालय में फैंक रखे है सेनेटरी पैड्स

प्रतिदिन हजारों की संख्या में यहां श्रद्धालु आते हैं और स्नानागार से साथ लगते नीचे शौचालय जो खासकर महिलाओं के हैं वहां पर सेनेटरी पैड भी फैले दिखाई दे रहे हैं।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

 

बॉक्स

संकरा मार्ग हो सकता है बड़ा हादसा

मनीकरण में दर्शन को लेकर व्यवस्था पर नजर रखने के लिए कोई पुख्ता इंतजाम नजर नहीं आ रहे हैं। स्नानागार से होते हुए दर्शन के लिए जो की प्रक्रिया अपनाई जाती है उसमें बहुत ही रश लोगों का दिखा जाता है लेकिन कोई भी सुरक्षाकर्मी मौके पर मौजूद नहीं दिखता है।

बॉक्स

होगी कार्रवाई

इस बारे में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव व अपूर्व देवगन का कहना है कि इस बारे में जरूर जांच होगी और कार्रवाई भी होगी। यदि पर्यटन स्थल में ऐसा है तो उधर सफाई व्यवस्था पर कड़ी नजर जरूर रखी जाएगी।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close