असर इम्पैक्ट: “ओल्ड बस स्टैंड रोड सेफ़्टी “मामले में JE को निर्देश
असर न्यूज का असर: प्रशासन हरकत में आया

पुराने बस स्टैंड में सड़क सुरक्षा पर अहम क़दम उठाने के निर्देश जारी किए हैं
शिमला के पुराने बस अड्डे के पास सड़क सुरक्षा पर “असर न्यूज” की रिपोर्टिंग का बड़ा असर देखने को मिला है। मामला प्रकाश में आने के बाद तुरंत एक्शन लिया गया है
स्थानीय लोगों की आवाज़ और बच्चों की दहशत भरी बातें असर न्यूज के माध्यम से प्रशासन तक पहुंचीं। इसके बाद एडीएम शिमला (लॉ एंड ऑर्डर) पंकज शर्मा ने तुरंत कदम उठाते हुए संबंधित जेई को सड़क सुरक्षा की हालत सुधारने और उसे और बेहतर करने के निर्देश दिए हैं।
ADM की सख्ती
जानकारी के मुताबिक सड़क सुरक्षा बैठक में यह मामला भी प्रमुखता से उठाया गया। एडीएम पंकज शर्मा ने कहा कि “हादसों को रोकने के लिए सड़क की मरम्मत, रिफ्लेक्टिव जेब्रा क्रॉसिंग और सही स्पीड ब्रेकर बनवाने की प्रक्रिया तेजी से की जाएगी।” और नियम के तहत यह किया जा रहा है
स्थानीय लोगों ने जताया भरोसा
अभिभावक दीपिका शर्मा ने कहा, “असर न्यूज ने हमारी बात प्रशासन तक पहुंचाई। अब उम्मीद है कि बच्चों की सुरक्षा के लिए जल्द बदलाव होंगे।”
कौन-कौन से सुधार होंगे?
नई और साफ पेंट की होगी रिफ्लेक्टिव जेब्रा क्रॉसिंग।
नियम के मुताबिक सटीक ऊंचाई के स्पीड ब्रेकर।
स्कूल समय में ट्रैफिक पुलिस की तैनाती।
सड़क सुरक्षा संकेतक और लाइट की व्यवस्था पर होगा काम
पिछले हादसों की दर्दनाक यादें
इस स्थान पर अब तक कई हादसे हो चुके हैं। बीते हफ्ते ही एक बच्चा स्कूल से लौटते वक्त तेज रफ्तार गाड़ी से टकराने से बाल-बाल बचा था।और इधर दो मौत हो चुकी है




