
अब कोरोना को लेकर प्रदेश के कुछ स्कूलों की शिकायतें भी प्रदेश मुख्यमंत्री तक पहुंचने लगी है। जानकारी मिली है कि जिला कुल्लू से सीएम तक पहुंची शिकायतों में कुछ स्कूलों के प्रधानाचार्य द्वारा महिला अध्यापकों और कुछ स्टाफ को कोविड को लेकर तंग करने की शिकायतें सामने आई है।

इसे लेकर प्रदेश शिक्षा विभाग, जिला उप निदेशक ने भी सतर्कता बरतते हुए जिला के सभी प्रिंसिपल को पत्र लिखा है और इस पर कड़ी नजर रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। शिक्षा विभाग की ओर से जारी के निर्देश में यह साफ किया गया है कि इस संवेदनशील समय में किसी भी प्रकार का गलत कदम इस ओर कड़ी करवाई करने पर मजबूर करेगा।


