आईजीएमसी के न्यूरो सर्जरी विभाग में ब्रेन ट्यूमर की एक जटिल सर्जरी हुई है। जिसमें क्रिकेट बॉल के आकार के ब्रेन ट्यूमर को निकाला गया है। बताया जा रहा है कि धर्मशाला की रहने वाली महिला के सिर में क्रिकेट बॉल के आकार का ब्रेन ट्यूमर था। जो बीच सिर में तालू के ऊपर तक गड़ा हुआ था। असर न्यूज से खास बातचीत करते हुए
आईजीएमसी के एमएस और न्यूरो सर्जन डॉक्टर जनक राज ने बताया की उनकी टीम ने इस ऑपरेशन को सफल किया। ऑपरेशन करना काफी जटिल था क्योंकि यहां सिर के बीचों बीच काफी बारीकी से गड़ा था

बॉक्स
हर माह 10 मरीजों की हो रही ब्रेन ट्यूमर सर्जरी
आईजीएमसी में हर माह दस मरीजों की ब्रेन ट्यूमर सर्जरी हो रही है। इसके अलावा अन्य ब्रेन ट्यूमर के मरीजों का आंकड़ा देखा जाए तो 15 से 20 मरीज एक माह में आईजीएमसी में इलाज करवाने आते हैं इसमें 30 से 40 फ़ीसदी ट्यूमर कैंसर वाले होते
हैं जिसकी ट्रीटमेंट आईजीएमसी कर रहा है।
बॉक्स
आज मनाया जाता है दिवस
ब्रेन ट्यूमर की समय पर जांच व उपचार के महत्व के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल आठ जून को #वल्ड ब्रेन ट्यूमर डे मनाया जाता है। जिससे इस बीमारी के लक्षणों व उपचार के बारे में आम लोग जान सकें। ब्रेन ट्यूमर, मस्तिष्क में एक पिंड या आसामान्य कोशिकाओं का विकास है। ब्रेन ट्यूमर दो प्रकार के होते हैं। एक कैंसर रहित और दूसरा कैंसर युक्त
प्रमुख लक्षण:
मामूली सिर दर्द का धीरे-धीरे गंभीर हो जाना सुबह-सुबह सिर दर्द के कारण नींद खुल जाना जी मचलाना या उल्टी होना। दृष्टि प्रभावित होना जैसे धुंधला दिखाई देना चीजें का दो – दो दिखाई देना
संतुलन बनाने में समस्या आना बोलने में परेशानी होना
चक्कर आना,
विशेष रूप से ऐसे व्यक्ति को जिसे कभी यह समस्या न हुई हो
सुनने की समस्या होना।
उपचार:
ब्रेन ट्यूमर के उपचार के कई विकल्प उपलब्ध हैं, जिनका चयन चिकित्सक ट्यूमर के प्रकार, आकार और स्थिति के आधार पर करते हैं।



