रोष: कर्मचारी नेता वीरेंद्र चौहान के बोल: कुछ कर्मचारी खेल रहे सरकार की गोद में
संयुक्त कर्मचारी महासंघ के कर्मचारियों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया वीरेंद्र चौहान ने
कर्मचारी नेता वीरेंद्र चौहान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा की सरकार अपना पराया कर रही है |उन्होंने कहा कि कुछ कर्मचारी प्रदेश सरकार की गोद में खेल रहे हैं और प्रदेश सरकार संयुक्त कर्मचारी महासंघ के कर्मचारियों को प्रताड़ित कर रही है जिसमें ही उनका स्थानांतरण चंबा किया गया है।
वीरेंद्र चौहान का कहना है कि कर्मचारी पे कमीशन से संतुष्ट नहीं है उनका कहना है कि जो हाल ही में छठा पे कमिशन लागू हुआ है उसके मुताबिक हिमाचल प्रदेश के कर्मचारी पंजाब के कर्मचारी से काफी पीछे रह चुके हैं |
वीरेंद्र चौहान का कहना है कि सरकार उनकी बातों पर ध्यान नहीं दे रही है
.तथा जो भी व्यक्ति अपने हक के लिए आवाज उठा रहा है उसे कुचला जा रहा है|
उनका कहना है कि मुख्यमंत्री उनकी बातों पर गौर नहीं कर रहे हैं वह कर्मचारियों को प्रताड़ित कर रहे हैं|
वह मुख्यमंत्री से पूछते है कि कर्मचारियों को इस तरह से प्रताड़ित करने से किसका भला हो रहा है वीरेंद्र चौहान का कहना है कि कुछ कर्मचारी जो सरकार की जी हजूरी करते हैं उन्हें अपने मन मुताबिक स्थानांतरण प्राप्त हो जाते हैं|अंत में वीरेंद्र चौहान ने कहा कि वे सरकार से पाई पाई वसूल करेंगे..



