ब्रेकिंग-न्यूज़
ऐसे नालों पर लगे जंगले ले लेंगे कभी किसी की जान

शिमला के उपनगर टूटू में एक लड़की की जान पर बन आई ।मामला ये था कि शिमला में (टूटू) स्थान पर 11-03-2024 को एक दुकान के बाहर आवारा बैल घूम रहा था। उस आवारा बैल को देखकर अपनी जान बचाने के लिए वहा से भागने लगी और उसका पैर नाले पर बने टूटे जंगले के ऊपर से फस गया था। वह लडकी नाले के अंदर ही चली जाती। मगर, दो लोगों ने इस लड़की की जान बचा ली थी।
ऐसे में किसी का भी नाले पर पैर फस कर गंभीर रूप से घायल हो सकता है या फिर किसी की भी जान जा सकती है। ऐसे में तो किसी बच्चे या बजुर्ग का इस नाले में पैर फस कर दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं। कभी-कभी तो ट्रैफिक इतना होता है कि दोनो तरफ बड़ी-बड़ी गाड़ियां खड़ी होती हैं ।
टूटू से रेशमा की रिपोर्ट


