विविध
खास खबर: 1100 सेवा पर ये कैसी कार्रवाई
प्रार्थी राजेश शर्मा का कहना है कि cm संकल्प सेवा 1100पर सेब बगीचे मे बिजली लाइन को ऊँचा कराने के लिए ठियोग मे सेंज सब डिवीज़न के तहत एक शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद अब किसी अधिकारी ने इनकी झूठी सहमति दिलाकर शिकायत बंद करा दी जबकि न तो किसी ने प्रार्थी से बात की और न कोई पोल लगाया गया।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि हैरानी है कि काम से बचने और सरकार से शिकायत को लेकर L2के किसी अधिकारी ने ये झूठा सहमति या संतुष्टि दर्ज कराई है अब इसी शिकायत संख्या पर बिजली बोर्ड और सरकार से सख्त कार्यवाही करने को कहा गया है। इसकी जांच की गुहार शिकायतकर्ता राजेश ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से की है।
क्योंकि सेब बगीचे मे लाइन्स पेड़ो को छू रही है और विभाग सोया हुआ है साथ मे इस तरह के झूठ का सहारा लिया जा रहा है
