यूजीसी सातवें पे स्केल को जल्द से जल्द लागू करने का आग्रह
*हिमाचल प्रदेश महाविद्यालय* *शैक्षिक संघ* का प्रतिनिधिमंडल देवेंद्र एटलस की अध्यक्षता में आज माननीय मुख्यमंत्री महोदय से उनके कार्यालय में मिला। इस भेंट के दौरान संघ ने कॉलेज प्राध्यापकों की मांगों के बारे में मुख्यमंत्री महोदय को अवगत करवाया और विस्तृत चर्चा की। शैक्षिक संघ की मुख्य मांगों में *यूजीसी सातवें पे स्केल को जल्द से जल्द लागू करने का आग्रह किया। इसके साथ साथ संघ ने महाविद्यालय में खाली पड़े प्रिंसिपल के पदों को भरने के लिए भी मुख्यमंत्री से निवेदन किया, जिस पर मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द यह *प्रिंसिपल के पद भर दिए जाएंगे। इसके साथ साथ संघ में कॉलेज प्राध्यापकों की अन्य मांगों जिसमें *एमफिल पीएचडी* की वेतन वृद्धि, अनुबंध अवधि को *कैरियर एडवांसमेंट स्कीम* में शामिल करना मुख्य रूप से है। इस पर माननीय मुख्यमंत्री जी ने आश्वासन दिया की संघ की कार्यकारिणी की बैठक मुख्य सचिव के साथ करवाई जाएगी जिसमें सभी मुद्दों को समाधान किया जाएगा। इससे संबंधित बहुत सी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है, जो बाकी औपचारिकताएं बची है उनको शीघ्र ही पूरा कर दिया जाएगा। इस प्रतिनिधिमंडल में संघ के अध्यक्ष देवेंद्र एटलस, महासचिव डॉ हेमंत शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय पठानिया जी, कोषाध्यक्ष जय शर्मा जी, सचिव रविकांत शर्मा जी, सदस्यों में डॉo राकेश शर्मा जी, डॉo गोपाल चौहान, डॉo मदन मनकोटिया जी, डॉo अनिल ठाकुर जी, डॉo सुमित शर्मा जी, गौरव शर्मा जी, अश्विनी शर्मा जी, रामलाल भारद्वाज जी, और राजीव शर्मा जी आदि प्राध्यापक उपस्थित थे।


