पर्यावरणब्रेकिंग-न्यूज़विशेष
BREAKING : खाई में बाल बाल गिरने से बची निजी बस


खड़ा पत्थर और कोटखाई के बीच में एक निजी बस खाई में गिरने से बच गई। बताया जा रहा है कि यह बस रोहड़ू से शिमला आ रही थी। बस का अगला टायर बाहर आ गया । तुरंत ही सवारियों को उतारा गया और सभी सवारियां ठीक है, सभी सवारियां सुरक्षित बताई जा रही है।