मल्टी टास्क वर्कर की भर्तियों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए प्रदेश सरकार द्वारा अंकीय रियायत प्रदान
मल्टी टास्क वर्कर की भर्तियों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए प्रदेश सरकार द्वारा अंकीय रियायत प्रदान करना इन वर्गों के हितों के प्रति सरकार का उदात दृष्टिकोण का हिमाचल प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष वीरेन्द्र कश्यप ने प्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का आभार व्यक्त किया है।
उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार द्वारा प्रदेश में अनुसूचित जाति वर्ग के अभ्यार्थियों के लिए भर्तियों में आरक्षण के प्रावधान को सही रूप से नहीं अपनाया गया। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार के समय चिटों पर भर्तियां की गई जिन्हें बाद में रेगुलर कर दिया गया, जिससे इस वर्ग के हितों को नुकसान हुआ है।
उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति आयोेग का यही मत है कि जब भी किसी प्रक्रिया में ऐसी भर्ती हो तो इस वर्ग को संवैधानिक तौर पर आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए ताकि अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों की आर्थिकी सुदृढ़ हो सके।


