प्रदेश के स्कूलों में सेवाएं दे रहे प्रिंसीपलों को जल्द नियमित करे सरकार
अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की हिमाचल इकाई हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने प्रदेश के स्कुलो में काम कर रहे प्रिंसीपल की नियमित करने की मांग मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से उठाई है। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रांत अध्यक्ष पवन कुमार, प्रान्त संगठन मंत्री विनोद सूद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जय शंकर ठाकुर, उपाध्यक्ष ललिता वर्मा, ज्योति महाजन, मीडिया प्रभारी शशि शर्मा, अतिरिक्त महामंत्री सुधीर गौतम, दर्शन लाल सहित प्रान्त महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर ने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग में 1641 प्रिंसीपल है जिनको प्लेसमेंट दी गई है। प्रान्त महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर ने कहा कि पूर्व सरकार ने शिक्षको को मिलने वाली प्रोमोशन को प्लेसमेंट पर किया था जिसे जय राम ठाकुर जी 2017 तक नियुक्त सभी प्रधानाचारयों को नियमित कर दिया था। परन्तु कोविड की वजय से प्रोमोशन होने वाले प्रिंसीपल को 2017 के बाद प्लेसमेन्ट के माध्यम नियुक्ति करनी पड़ी। जय राम ठाकुर और शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने प्रदेश के शिक्षको की हर मांग को पूरा किया है। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की हिमाचल इकाई सरकार से आग्रह करते है कि 1641 प्रिंसिपलों को नियमित किया जाए। डॉ मामराज पुंडीर ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने इस मांग को प्रधान शिक्षा सचिव को आदेश देते हुए जल्द नियमित करने को कहा है। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की हिमाचल इकाई को उम्मीद है कि सरकार शिक्षको के हितों में लिए गए फेसलो के लिए फेसलो को जल्द लागू करेगी।




