शिक्षा
ख़ास खबर: विद्यार्थियों की घटती संख्या के कारण विद्यालय प्रवक्ताओं के 20 पद ठहराव पर

हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा राज्य के छः जिले के 20 विद्यालयों में विभिन्न विषयों के 20 पदों को ठहराव अर्थात abeyance पर से रखा गया है। उच्च शिक्षा निदेशक कार्यालय के निर्देशानुसार युक्तिकरण नीति के तहत इन पदों पर किसी भी प्रकार की नियुक्ति, पदोन्नती तथा तबादले नही हो पाएंगे और न ही किसी प्रकार के वेतन की अदायगी होगी।
आशा है शिक्षा विभाग के इस निर्देश को अवांछनीय व्यय पर अंकुश लगाने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा हे। संभवत: भविष्य में प्रवक्ताओं के यह पद बढ़ती संख्या के अनुसार अन्य विद्यालय में स्थांतरित किए जाएंगे।



