शिक्षा

शाबाश: 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025: लोरेटो कॉन्वेंट स्कूल तारा हॉल की छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन

 

तिथि: 13 मई 2025
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के कक्षा 10वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम आधिकारिक रूप से घोषित कर दिए हैं।

शिमला स्थित लोरेटो कॉन्वेंट स्कूल तारा हॉल की छात्राओं ने इस बार भी अपनी मेहनत और उत्कृष्टता से स्कूल का नाम रोशन किया है। मेघना कुठियाला ने 97.2% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया और शैक्षणिक उत्कृष्टता का नया मानदंड स्थापित किया।

परीक्षा में कुल 142 छात्राएं सम्मिलित हुईं, जिनमें से:

36 छात्राओं ने 90% और उससे अधिक अंक प्राप्त किए

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

58 छात्राओं ने 80% से अधिक

32 छात्राओं ने 70% से अधिक अंक अर्जित किए

विद्यालय की सचिव सिस्टर अपोलिना लकड़ा और प्रधानाचार्या श्रीमती रितु शर्मा ने सभी छात्राओं को बधाई दी और कहा, “यह सफलता उनके निरंतर प्रयास और समर्पण का परिणाम है। हमें हमारी छात्राओं की प्रतिबद्धता और परिश्रम पर गर्व है।”

कक्षा 10वीं में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाली छात्राएं:

मेघना कुठियाला – 97.2%

ईशाना शर्मा – 96.6%

पृषा ठाकुर – 96.4%

परिक्रमा पखरेटिया – 96%

आद्य शर्मा – 95.6%

परणिका कौशिक – 95.6%

विद्यालय का यह शानदार परिणाम शिक्षकों, अभिभावकों और छात्राओं के संयुक्त प्रयास का प्रमाण है।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close