EXCLUSIVE: रिज की सीलन भरी दीवारें, फिर भी बनाई जा रही बार बार पेंटिंग…
प्रधानमंत्री के दौरे से पहले दोबारा से करवाई जा रही सीलन भरी दीवारों पर पेंटिंग, अब किया दोबारा खर्चा
राजधानी शिमला के रिज मैदान में जिला प्रशासन द्वारा रिज की दीवारों पर कुछ समय पहले सुंदर चित्रकारी करवाई गई थी। परंतु अब दीवारों में सीलन आने की वजह से सारी चित्रकारी खराब हो गई है। परंतु अब जिला प्रशासन द्वारा चित्रकारी बनाने वाले कलाकारों को दोबारा दीवारों पर चित्रकारी बनाने के आदेश दिए गए हैं।
इसका सबसे बड़ा कारण यह बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री के दौरे से पहले रिज की दीवारों को संवारा जाए। चित्रकारी बनाने वाले कलाकारों का कहना है कि जिस तरह से पहले दीवारों पर बनाई गई पेंटिंग खराब हो गई है उसी तरह दोबारा भी सीलन की वजह से यह चित्रकारी खराब हो सकती है। । बताया जा रहा है की दीवारों के पीछे एमसी की पाइपें है जिनकी वजह से दीवारों पर सीलन आती है। अब जिला प्रशासन के लिए दिक्कत यह भी हो गई है कि जो भी खर्चा पहले पेंटिंग बनाने के लिए किया गया था यदि दोबारा यह खर्चा ना किया जाए तो यह दीवारें भद्दी लगेगी। अब प्रधानमंत्री के साथ कई बड़े नेता भी आएंगे और ऐसे में राजधानी की दीवारें यदि भद्दी लगे तो जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठना स्वाभाविक है लेकिन सवाल यह उठ रहा है कि आखिर
पेंटिंग बनाने से पहले दीवार क्यूं चेक नहीं की गई?
असर टीम से भारती…



