
अक्सर विवादों में घिरे रहने वाले टीचर्स अवार्ड के स्वरूप में हिमाचल जल्द बदलाव कर सकता है । जानकारी मिली है कि हिमाचल प्रदेश सरकार पंजाब की तर्ज़ पर टीचर्स अवार्ड में कुछ बदलाव करने जा रही है ।
जानकारी के मुताबिक़ अकसर ये सवाल खड़े होते है कि जिन्हें ये अवार्ड मिलता है उसमें कई लोग इस पुरस्कार के योग्य नहीं होते है लिहाज़ा अवार्ड की प्रक्रिया में कुछ अहम बिंदुओं को जोड़ा जाएगा और कुछ बदले जाएँगे।
ख़ास तोर पर पंजाब में अवार्ड को लेकर ये व्यवस्था है कि अपने आप कोई भी शिक्षक अवार्ड के लिये अप्लाई नहीं कर सकता है बल्कि उसका आवेदन उसके शिक्षण संस्थान से संबंध रखने वाला कोई भी शिक्षक कर सकता है । हिमाचल में अपने आप ही आवेदन किए जाते हैं
यही नहीं हर उम्र वर्ग की कैटगरी के तहत शिक्षक पुरस्कार दिया जाता है जिसमें हिमाचल से कहीं ज़्यादा कैटेगिरी शिक्षक पुरस्कार की पंजाब में है। जिससे अधिकतर शिक्षकों का मनोबल बढ़ता है अक्सर हिमाचल मैं ये सवाल
उठते रहे है कि फेकल्टी गंभीरता से योग्य शिक्षक का चयन नहीं कर पाती है सामान्य कामों पर कुछ शिक्षकों की झोली में पुरस्कार डाल दिया जाता है
इन सभी पहलुओं पर विचार किया जाने वाला है वहीं शिक्षक संगठनों के साथ मिल कर भी इस विचार विमर्श होगा।
हालाँकि शिक्षा विभाग के तहत शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर आवेदन आमंत्रित किए गये है लेकिन बदलाव की तैयारी अगले वर्ष के लिए संभावित है।
शिक्षा सचिव के साथ शिक्षा निदेशकों की बैठक इस बाबत होने वाली है अभी सचिव ने पंजाब की कॉपी मँगवाई है। जिस पर चर्चा हुई है।

