प्रदेश स्कूल प्रधानाचार्य एवं निरीक्षण अधिकारी संघ के प्रादेशिक चुनाव में प्रधानाचार्य हरी शर्मा को निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष की कमान

हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रधानाचार्य एवं निरीक्षण अधिकारी संघ के प्रादेशिक चुनाव निर्वाचन अधिकारी सुशील शर्मा प्रधानाचार्य डाइट मंडी व और एआर ओ डॉ प्रमोद पठानिया प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नगरोटा सूरियां जिला कांगड़ा कांगड़ा व विजय गुलेरिया प्रधानाचार्य की देखरेख में होटल बस्सी प्लेस हमीरपुर में संपन्न हुए इन चुनावों में प्रदेश भर से आए 200 प्रधानाचार्य ने भाग लिया इन चुनावों में राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चौपाल के प्रधानाचार्य हरी शर्मा को निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष और विजय शर्मा प्रधानाचार्य धरोह जिला काँगड़ा को महासचिव चुना गया !
नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष हरी शर्मा ने उपस्थित सभी प्रधानाचार्य का उनके नेतृत्व में विश्वास व्यक्त करने के लिये धन्यवाद व्यक्त किया उन्होंने बताया कि मौसम के तल्ख़ तेवरों के बाबजूद प्रदेश भर से प्रधानाचार्य ने इन चुनाव में भाग लिया जो की उनकी संघ के प्रति वचनवद्धता निष्ठा को व्यक्त करता है !प्रदेश अध्यक्ष ने संघ के सभी जुझारू सदस्यों से इस जोश को कायम रखने का आवाहन किया है !
हरी शर्मा ने मीडिया को जारी एक ब्यान में अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि संघ सरकार से माँग करता है कि 2017 में पदोन्नत हुए प्रधानाचार्य को प्लेसमेंट के आधार न्यूक्तियो को तुरन्त नियमित किया जाये! उल्लेखनीय हैं कि वर्ष 2008 से प्रधानाचार्य के पदों पर नियमित नियुक्ति के स्थान पर तदर्थ व 2011 से प्लेसमेंट के आधार पर पदोन्नतियां की जा रही हैं। विभाग प्रधानाचार्य का कार्य तो ले रहा है, लेकिन उन्हें प्रधानाचार्य का वेतनमान नहीं दिया जा रहा है। इस अस्थाई व्यवस्था से न केवल प्रधानाचार्यो का आर्थिक शोषण हो रहा है, बल्कि उन्हें अन्य स्थानों पर प्रतिनियुक्ति करवाने व आवेदन करने में भी समस्याएं पेश आ रही हैं। वर्तमान में जिस प्रकार से केंद्रीय विद्यालयों में प्रधानाचार्यो के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मागे जा रहे हैं, उसमें दर्शाई गई योग्यता को प्रदेश के अधिकतर प्रधानाचार्य पूरा नहीं कर पा रहे हैं। । संघ ने 2008 के बाद से प्रधानाचार्यों की वरिष्ठता सूची जारी करने प्रधानाचार्यो को
7600 रुपए ग्रेड पे प्रदान करके , व उसी के अनुरूप 2016 से देय वेतनमान का निर्धारण करने की माँग की हैं ।
। श्री शर्मा ने बताया कि उनकी प्राथमिकताओं में खंड स्तर पर खंड परियोजना अधिकारी BPO के पद को प्रधानाचार्य से पदोन्नत कर अलग से सृजित करना ताकिRMSA की विभिन्न परियोजनाओं एवं प्रशिक्षण के कार्यों को और बेहतर रूप से चलाया जा सके।
सके। डाइट में शिक्षा उपनिदेशक के पद को सृजित करना !
प्राथमिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय की तरह उच्च शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय में भी सहायक निदेशक के पद को सृजित करना आदि शामिल हैं



